सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
हजारीबाग:-गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव इस वर्ष सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मौन प्रभातफेरी से हुई, जिसमें सदस्यों ने नगर भ्रमण करते हुए शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।इसके उपरांत स्थानीय बुढ़वा महादेव मंदिर में सभी सदस्यों ने लगभग 20 मिनट का ध्यान किया। इस दौरान पहलगाम हमले में शहीद हुए वीर जवानों और दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करने की कामना करते हुए सामूहिक प्रार्थना की गई।हर वर्ष की तरह इस बार कोई भव्य आयोजन या बड़ा सत्संग नहीं किया गया। इसके स्थान पर शहर के विभिन्न स्थानों पर सीमित एवं सादगीपूर्ण सत्संगों का आयोजन किया गया, जो भारत के वीर सैनिकों को समर्पित रहा।यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक एकता का प्रतीक रहा, बल्कि देशभक्ति और सहानुभूति की भावना को भी मजबूत करने वाला रहा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे