ओएसिस स्कूल, हज़ारीबाग ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2024-25 में दर्ज की शत-प्रतिशत सफलता
टॉपर्स ने बढ़ाया शहर और विद्यालय का मान, कुल 169 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी
हज़ारीबाग:-कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल ने सत्र 2024-25 की बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का प्रमाण दिया है। इस वर्ष विद्यालय के कुल 169 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी सफल घोषित किए गए।कॉमर्स वर्ग से आदित्य गुप्ता ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर का स्थान हासिल किया।
साइंस वर्ग से सामिया और ओवैस उल हक ने 93.4% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि आर्ट्स वर्ग से तनिशा परवीन ने 91% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।उल्लेखनीय है कि 8 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए,24 विद्यार्थियों ने 85% से 90% के बीच अंक प्राप्त किए,42 विद्यार्थियों को 80% से 85% अंक प्राप्त हुए।विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि, “यह सफलता केवल एक शुरुआत है, आगे का मार्ग और भी उज्ज्वल होना चाहिए।”
विद्यालय के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को देते हुए कहा कि, “यह परिणाम विद्यालय की टीम भावना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का प्रमाण है।”विद्यालय के कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने विद्यार्थियों को “समाज और राष्ट्र की धरोहर” बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग का नाम रौशन करने वाले ये विद्यार्थी भविष्य में देश का भी नाम ऊँचा करेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य मेराजुल हक, अकादमिक हेड सिस्टर उदया, इंचार्ज मुज़म्मिल हुसैन, वरिष्ठ शिक्षक सादुल हसन, नसीम अख्तर, सय्यद उजैर रिज़वी, मनोज कुमार, कुणाल अभिषेक समेत सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनकी
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे