ब्राउन शुगर की तस्करी का भंडाफोड़, पाँच अभियुक्त गिरफ्तार
हजारीबाग:-11 फरवरी 2025 की रात हजारीबाग सदर अनुमंडल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ब्राउन शुगर की बड़ी खेप पिकअप वाहन संख्या JH-02 AR-6716 एवं हुंडई आई-20 वाहन संख्या DL-07 CM-8593 से बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत एलिजाबेथ स्कूल के पास मिनी ग्राउंड में पहुँचने वाली है।सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित आनंद (भारतीय पुलिस सेवा) के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रणनीतिक रूप से मौके पर बल की तैनाती की। कुछ देर बाद हुंडई आई-20 और फिर पिकअप वाहन घटनास्थल पर पहुँचे, जहाँ 4-5 व्यक्ति आपस में लेन-देन करते दिखे।पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए इन सभी को खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से अलग-अलग मात्रा में अवैध ब्राउन शुगर, नकद रुपए, तथा मोबाइल फोन बरामद किए गए। सभी अवैध सामग्रियों को विधिसम्मत रूप से जब्त कर लिया गया है।
बरामद सामान का विवरण:-
- ब्राउन शुगर – 52.95 ग्राम
- मोबाइल फोन – 03
- नकद राशि – ₹51,300
- वाहन – पिकअप (JH-02 AR-6716), हुंडई i20 (DL-07 CM-8593)
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:-
- अंगलेश कुमार (37 वर्ष), साकिन – गिद्धौर, थाना – गिद्धौर, जिला – चतरा
- संदीप कुमार (22 वर्ष), साकिन – गिद्धौर, थाना – गिद्धौर, जिला – चतरा
- मोहम्मद रिजवान (36 वर्ष), साकिन – बड़ा बाजार, थाना – बड़ा बाजार ओपी
- इमरान खान उर्फ राजा (32 वर्ष), साकिन – हबीबी नगर, थाना – बड़ा बाजार
- शाहील खान उर्फ आलिम (22 वर्ष), साकिन – रहमत नगर, थाना – पेलावल, जिला – हजारीबाग
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी:-
- अमित आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग
- पु.अ.नि. बिद्दु रजक, प्रभारी, बड़ा बाजार ओपी
- पु.अ.नि. राज बल्व, थाना प्रभारी, कटकमसांडी
- पु.अ.नि. सुधीर कुमार, बड़ा बाजार ओपी
- स.आ.नि. उपेंद्र सिंह, बड़ा बाजार ओपी
- आरक्षी 526 अजीत कुमार, बड़ा बाजार ओपी
- रिजर्व गार्ड – कटकमसांडी एवं बड़ा बाजार
इस संबंध में सदर (बड़ा बाजार ओपी) थाना कांड संख्या 137/25, दिनांक 12.05.2025 के तहत धारा 317(5) BNS अधिनियम 2023 एवं NDPS अधिनियम 1985 की धारा 21(A)(B)/22(A)(B) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे