आज रात हमला हुआ तो देंगे करारा जवाब, सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट : DGMO
नई दिल्ली:-ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के तीनों अंगों की संयुक्त प्रेस वार्ता में बड़ा ऐलान किया गया है। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 10 मई को हुई सैन्य स्तर की बातचीत में बनी सहमति का यदि उल्लंघन होता है, तो सेना के पास जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट होगी।सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पश्चिमी सीमा पर किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर भारतीय सेना तुरंत और प्रभावी जवाब देगी।शनिवार रात संघर्ष विराम और वायु क्षेत्र उल्लंघन की घटनाओं के बाद, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमाओं पर तैनात कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने भी स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर दुश्मन ने फिर से कोई हरकत की, तो सेना पूरी ताकत से जवाब देगी।
सीजफायर उल्लंघन की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान की: विदेश सचिव
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सीजफायर का उल्लंघन अत्यंत निंदनीय है और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन महज चार घंटे में ही पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू कर दी और ड्रोन के ज़रिए कई शहरों को निशाना बनाया।सरकार ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भारत पर किसी भी प्रकार की आतंकी कार्रवाई को ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा और उसी स्तर पर जवाब दिया जाएगा। केंद्र सरकार के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, भारत अब हर आतंकी हरकत को राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा हमला मानेगा और उसी अनुरूप रणनीतिक कार्रवाई करेगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे