मांडर में अमिता हत्याकांड का आरोपी दीपक कुमार कोर्ट में सरेंडर
मांडर (झारखंड):-मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे गांव में 5 मई की रात 19 वर्षीय युवती अमिता खलखो की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी दीपक कुमार ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, रातू थाना क्षेत्र के काटूलहना गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपक गोप घटना के बाद से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।पुलिस का मानना है कि आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद अमिता हत्याकांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण राज खुल सकते हैं।जानकारी के मुताबिक, मृतका अमिता खलखो चान्हो थाना क्षेत्र के कमाती गांव की रहने वाली थी। वह 5 मई को ब्राम्बे स्थित अपने जीजाजी के घर के पास एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। समारोह के दौरान ही उसे गोली मार दी गई थी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी।घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे