भारत-पाक तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, IPL 2025 स्थगित।
नई दिल्ली:-भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव का असर अब खेल जगत पर भी दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की है। यह फैसला केंद्र सरकार से विचार-विमर्श के बाद लिया गया।बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा हालात में सुरक्षा और संचालन संबंधी चुनौतियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बोर्ड ने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे में किसी भी बड़े आयोजन को लेकर सतर्कता जरूरी है।आईपीएल 2025 की नई तारीखों की घोषणा हालात सामान्य होने के बाद की जाएगी। इस निर्णय से खिलाड़ियों, फ्रेंचाइज़ियों और दर्शकों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे