जयंती पर याद किए गए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया नमन
हजारीबाग:-मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान करने वाले वीरता, बलिदान और पराक्रम के परिचायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती शुक्रवार को मनी। हजारीबाग शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थित महाराणा प्रताप के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने बारी बारी से महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि दी। महाराणा प्रताप अमर रहे, भारत माता की जय जैसे उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ कमल नयन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज उनकी जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन से पोस्ट ऑफिस चौक को महाराणा प्रताप चौक नामकरण करने की मांग की। वहीं पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन पूरे भारतीयों के लिए खास है। आज एक ऐसे वीर सपूत की जयंती हमलोग मना रहे हैं जिनके नाम मात्र से मुगलों के पसीने छूटते थे। शशि मोहन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। वहीं प्रो प्रदीप सिंह ने कहा कि ऐसे वीर सपूत को मेरा नमन। दहेज उन्मूलन सह समाज उत्थान सवर्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी सिंह ने कहा कि वे भारतीय इतिहास के ऐसे महानायक हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि के ‘मान,सम्मान और स्वाभिमान’ की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। मौके पर मिथलेश सिंह, दीपक सिंह, डॉ मिथलेश कुमार, गुडु सिंह, सुनील सिंह राठौर, रवि सिंह, संजय सिंह, मनोज कुमार सरोज, कृष्ण कुमार सिंह, चंदन सिंह, रवि सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, ऋषि सिंह, अमित सिंह, बबलू सिंह, मनोज सिंह, ऋषभ सिंह, अंकित सिंह, उमेश सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे