भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत तीर्थ यात्रा का सुनहरा अवसर – आईआरसीटीसी की खास पेशकश
हज़ारीबाग:-इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी), क्षेत्रीय कार्यालय पटना, “देखो अपना देश” योजना के अंतर्गत भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग एवं धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। भारतीय रेलवे इस योजना के अंतर्गत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% की रियायत भी प्रदान कर रहा है।यह विशेष पर्यटक ट्रेन 31 मई 2025 को धनबाद से रवाना होगी और हजारीबाग रोड, बोरड्डा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों को बोर्डिंग की सुविधा देगी।
यात्रा के प्रमुख तीर्थ स्थल:-यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को निम्नलिखित धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे!
- उज्जैन – श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
- द्वारका – श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर
- सोमनाथ – श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
- शिरडी – साई बाबा दर्शन
- नासिक – श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
- पुणे – श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
- औरंगाबाद – श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
ट्रेन 12 जून 2025 को वापसी करेगी।
यात्रा शुल्क एवं श्रेणियाँ:-बजट श्रेणी (स्लीपर क्लास) – ₹23,575/- प्रति व्यक्ति,कंफर्ट श्रेणी (3 AC क्लास) – ₹39,900/- प्रति व्यक्ति!
यात्रा में मिलने वाली सुविधाएँ:-वातानुकूलित/गैर-वातानुकूलित होटलों में रात्रि विश्राम,पूर्ण शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर, रात्रि), चाय एवं प्रति दिन एक पानी की बोतल,वातानुकूलित / गैर-वातानुकूलित बस द्वारा स्थानीय भ्रमण,कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था!
बुकिंग कैसे करें:-यात्रा की विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय – बिस्कोमान टावर, चौथा तल्ला, पश्चिमी गांधी मैदान, पटना (पिन – 800001) पर संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क नंबर: 8595937731, 8595937732
वेबसाइट: www.irctctourism.com
या अधिकृत एजेंट के माध्यम से भी बुकिंग कराई जा सकती है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे