जी.एम. इंटर महाविद्यालय, इचाक के छात्रों का कैरम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
इचाक (हजारीबाग):-जी.एम. इंटर महाविद्यालय, इचाक के विद्यार्थियों ने प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में बाजी मारी। यह प्रतियोगिता के.एन.+2 उच्च विद्यालय, इचाक परिसर में आयोजित की गई थी, जिसमें अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के बालक एवं बालिका श्रेणी के प्रतियोगियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में इचाक प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, लेकिन शुरुआत से ही जी.एम. कॉलेज के प्रतिभागियों ने खेल पर पूर्ण नियंत्रण बनाए रखा।
प्रमुख विजेता:-अंडर-19 बालक सिंगल श्रेणी में इंटर प्रथम वर्ष के छात्र चंदन कुमार ने के.एन.+2 स्कूल के प्रतिभागी को हराकर खिताब जीता।अंडर-19 बालक ग्रुप श्रेणी में चंदन कुमार और सौरभ कुमार की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंडर-19 बालिका सिंगल श्रेणी में रितिका कुमारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रतिभागी को पराजित कर जीत दर्ज की।प्रतियोगिता में जी.एम. कॉलेज का ओवरऑल प्रदर्शन प्रभावशाली और एकतरफा रहा, जिससे उनका खेल कौशल और तैयारी का स्तर स्पष्ट दिखाई दिया।
प्रशासनिक भूमिका और बधाई संदेश:-
प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम का नेतृत्व टीम मैनेजर रवि कुमार महतो, शिक्षिका ज्योति बाला और कोच संजीत कुमार यादव ने किया।इस उपलब्धि पर प्राचार्य शंभू कुमार एवं सचिव विनय कुमार ने समस्त छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, “हमारा महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह जीत छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।”प्रतियोगिता को सफल बनाने एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने में पंकज कुमार, रतनेश कुमार, अजीत हंसदा, संगम कुमारी, कृष्ण कुमार, राजकुमार सिन्हा, एवं प्रिया कुमारी की अहम भूमिका रही।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे