ऑपरेशन सिंदूर,पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों पर भारत का धुआंधार प्रहार, बदले की नई परिभाषा लिख गया हिंदुस्तान!
राष्ट्रीय समाचार डेस्क
दिल्ली:-भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो ना तो आतंक भूलता है, और ना ही माफ करता है। 6-7 मई की रात भारत ने अपने इतिहास की सबसे सटीक और साहसी एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस “ऑपरेशन सिंदूर” ने ना सिर्फ पाकिस्तान की नापाक नीतियों की धज्जियाँ उड़ा दीं, बल्कि पूरे विश्व को यह संदेश दे दिया कि भारत अब सिर्फ सहता नहीं, पलटकर मारता है – वो भी दुश्मन के घर में घुसकर।
9 आतंकी ठिकाने, एक धधकता प्रतिशोध
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और POK के जिन 9 ठिकानों को ध्वस्त किया, वो आतंक की फैक्ट्री बने हुए थे:
- बहावलपुर – जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय
- मुरीदके – लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा
- गुलपुर, भीमबर, अमरू, बाग, कोटली – जैश के ट्रेनिंग सेंटर
- सियालकोट व मुजफ्फराबाद – हिज्बुल मुजाहिदीन के गढ़
सूत्रों के अनुसार, इस स्ट्राइक में 50 से अधिक आतंकियों के खात्मे की पुष्टि हो चुकी है।
क्यों चुने गए ये 9 ठिकाने..?
इन जगहों की पहचान भारतीय खुफिया एजेंसी RAW की हाई लेवल इनपुट के आधार पर की गई। ये वे ठिकाने थे जहाँ से भारत में आतंक की साजिशें रची जा रही थीं, जहाँ ट्रेनिंग से लेकर हथियारों की सप्लाई तक होती थी।
“मोदी को जाकर बता देना” – अब जवाब पहुँच गया है!
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जब आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोलियों से छलनी किया, तब एक घायल महिला से एक आतंकी ने कहा था –
“जाकर मोदी को बता देना…”
अब मोदी ने बता दिया – ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए।
भारत का जवाब – सोच-समझकर, लेकिन करारा
भारत ने कोई जल्दबाजी नहीं की। हर क़दम रणनीति, संयम और संप्रभुता की मर्यादा के तहत उठाया गया। रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया –
“हमारा उद्देश्य प्रतिशोध नहीं, सुरक्षा है। भारत आतंक के खिलाफ खड़ा रहेगा, हर बार, हर मोर्चे पर।”
सिर्फ बम नहीं, श्रद्धांजलि थी ये स्ट्राइक
शुभम द्विवेदी, जो पहलगाम हमले में शहीद हुए, उनके चाचा मनोज द्विवेदी ने भावुक होकर कहा –
“आज सेना ने हमारे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। मोदी जी ने भरोसा तोड़ा नहीं, दुश्मन का दम तोड़ दिया है।”
दुनिया ने सुना भारत का संदेश
भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, यूएई और सऊदी अरब को ऑपरेशन की जानकारी दी है। भारत ने यह संदेश भी दिया –“आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत के कदम निर्णायक हैं, मर्यादित हैं, और दुनिया की शांति के लिए ज़रूरी हैं।”
सिंदूर… अब सिर्फ सजावट नहीं, शपथ है!
“ऑपरेशन सिंदूर” – यह नाम उन वीर नारियों के नाम है, जिनका सिंदूर पहलगाम में आतंक ने छीना। यह नाम अब सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, एक राष्ट्र की चेतना का उद्घोष है — “अब भारत चुप नहीं रहेगा”।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे