“ऑपरेशन सिंदूर: नारी शक्ति, सैन्य पराक्रम और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक” – सांसद मनीष जायसवाल
हज़ारीबाग:-पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार और सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे “भारत की अस्मिता पर किए गए प्रहार का करारा उत्तर” बताया।सांसद जायसवाल ने कहा, “यह केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं बल्कि उन वीर नारियों को समर्पित एक भावनात्मक प्रतिकार है, जिनके माथे से सिंदूर मिटा। अब भारत केवल आँसू नहीं बहाता, वह बदला भी लेता है – वह भी दुश्मन की धरती पर।”उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की विशेषता यह रही कि इसका नेतृत्व दो महिला सैन्य अधिकारियों ने किया। यह मिशन नारी शक्ति, सैन्य रणनीति और राष्ट्र नेतृत्व का अद्वितीय संगम बन गया है। उन्होंने गर्वपूर्वक कहा, “भारत की बेटियाँ अब सिर्फ़ सीमाओं की रक्षक नहीं, बल्कि शत्रु की सीमाएँ लांघकर इतिहास रचने वाली शक्तियाँ बन चुकी हैं।”सांसद जायसवाल ने ऑपरेशन के भौगोलिक विस्तार की ओर भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह कार्रवाई केवल कश्मीर तक सीमित नहीं रही, बल्कि आतंकी घुसपैठ के केंद्र तक पहुँचकर खतरे को जड़ से समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अब भारत की नई नीति बन चुकी है कि “जहाँ से खतरा उत्पन्न होता है, वहाँ जाकर उसे खत्म करना”।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि उनका निर्णायक नेतृत्व, आधुनिक सैन्यकरण और वैश्विक मंचों पर भारत की सशक्त उपस्थिति इस अभियान की सफलता की बुनियाद है। “प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब सहनशीलता की सीमा पार नहीं करेगा,” उन्होंने जोड़ा।इस पूरे अभियान को नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में देखते हुए सांसद जायसवाल ने कहा कि यह केवल बदले की नहीं, बल्कि देशवासियों में भरोसे की पुनः पुष्टि है – “जब भी कोई भारत माता की ओर आँख उठाएगा, वह आँख हमेशा के लिए बंद कर दी जाएगी।”
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे