हजारीबाग में आजसू छात्र संघ का छात्र कार्यालय उद्घाटित, छात्र हितों की दिशा में नई पहल।
हजारीबाग:- हजारीबाग जिले के दीपूगढ़ा इलाके में आजसू छात्र संघ के कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। यह कार्यालय आने वाले समय में छात्र हितों से जुड़े मुद्दों के समाधान का एक अहम केंद्र बनेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पुत्र पियूष चौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया।
कार्यक्रम में जुटे छात्र और युवाओं का उत्साह
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, युवा कार्यकर्ता और आजसू से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में छात्र हितों के संरक्षण और समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही।
विधायक तिवारी महतो ने कही अहम बात
मंच से संबोधित करते हुए विधायक तिवारी महतो ने कहा कि हजारीबाग में यह छात्र कार्यालय युवाओं की आवाज़ को बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, और ऐसे में यह कार्यालय कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर की समस्याओं के समाधान में मददगार होगा।
पियूष चौधरी ने युवाओं से की अपील
पीयूष चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कहा कि अब वक्त है छात्रों को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हजारीबाग में हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे ताकि छात्र सीधे अपने मुद्दे सामने रख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी छात्र संघ चुनाव में आजसू छात्र संघ सक्रिय भूमिका में रहेगा।
छात्रों के लिए बनने जा रहा है सहायता केंद्र
इस कार्यालय के माध्यम से आजसू छात्र संघ शैक्षणिक, सामाजिक और कैरियर से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास करेगा। इसमें छात्रों को मार्गदर्शन, फॉर्म भरने की सहायता, छात्रवृत्ति से जुड़ी जानकारी और यूनिवर्सिटी के स्तर पर होने वाली समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराने की योजना है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य।
इस मौके पर मांडू विधायक तिवारी महतो, रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता पियूष चौधरी, बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी प्रदीप मेहता, हजारीबाग महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोहानी एक्का, हजारीबाग जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो, युवा नेता संजय मेहता, आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, प्रदेश प्रभारी बबलू महतो, रामगढ़ जिला प्रवक्ता शिवम मिश्रा, हजारीबाग प्रभारी विशाल प्रजापति, छात्र संघ जिला अध्यक्ष सत्यम सिंह, जिला सचिव मोहित यादव, नगर अध्यक्ष राहुल यादव, मीडिया प्रभारी उज्ज्वल पाठक और कार्यकर्ता गण — राजू, अभिमन्यु, ऋतिक यादव, आलोक, श्याम व शिव यादव मौजूद थे।
छात्रों में दिखा उत्साह और भरोसा
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने इस पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि यह कार्यालय उन्हें एक नई दिशा देने का काम करेगा। संगठन की ओर से छात्रों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे