लातेहार में युवक की गोली मारकर हत्या, चचेरा भाई आरोपी
लातेहार/चंदवा:-जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंस गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय उपेंद्र उरांव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका चचेरा भाई अमृत उरांव है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम उपेंद्र और अमृत गांव के ही शिव मंगल उरांव के घर एक बारात में शामिल होने गए थे। बताया जा रहा है कि रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।शुक्रवार सुबह अमृत ने उपेंद्र को शौच के बहाने तालाब की ओर ले गया, जहां कनपटी में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही चंदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आरोपी अमृत उरांव की तलाश में जुटी है। हालांकि, हत्या के पीछे की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे