“श्रमिकों के सम्मान में उपायुक्त नैंसी सहाय का संदेश – हजारीबाग में गूंजा श्रमिक दिवस का जज़्बा”
हजारीबाग:-1 मई, श्रमिक दिवस के अवसर पर हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से सभी मेहनतकश श्रमिकों को सलाम किया गया। उपायुक्त नैंसी सहाय ने इस अवसर पर जिले के सभी श्रमिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और अपना संदेश दिया।उपायुक्त ने कहा कि श्रमिक दिवस उन अनगिनत हाथों को सम्मान देने का दिन है, जो खेतों, फैक्ट्रियों और विभिन्न कार्यक्षेत्रों में दिन-रात परिश्रम करके राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देते हैं।
उन्होंने कहा – “आपकी मेहनत ही हमारी प्रगति की नींव है। आपके पसीने की हर बूंद से विकास की ईमारत खड़ी होती है।”उपायुक्त नैंसी सहाय ने यह भी आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन श्रमिकों के कल्याण, सुरक्षित कार्यस्थल और उचित अधिकारों की दिशा में निरंतर कार्यरत है।
उन्होंने समाज से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर श्रमिकों के योगदान का सम्मान करें, उनके अधिकारों की रक्षा करें और उनके जीवन को बेहतर बनाने में अपना सहयोग दें।अंत में उपायुक्त ने सभी को श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और एकजुट होकर श्रमिकों के हित में काम करने का संकल्प लिया।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे