आशीष यादव की रिपोर्ट
नशे के सौदागर धराए,जपुआ मैदान से ब्राउन शुगर के साथ छह तस्कर गिरफ्तार!
गिद्धौर (चतरा):-चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जपुआ मैदान के पास छापेमारी कर पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त छह अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में तीन गिद्धौर तथा तीन अनेक जिले के निवासी हैं। लंबे समय से सक्रिय इस गिरोह पर पुलिस की नजर थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल स्वयं बुधवार को गिद्धौर थाना पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच की। पुलिस अब तस्करों के पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे
1 thought on “नशे के सौदागर धराए,जपुआ मैदान से ब्राउन शुगर के साथ छह तस्कर गिरफ्तार!”
Kabhi hamare baare me bhi chhapiye