झारखंड बोकारो एनकाउंटर,एक करोड़ के इनामी सहित 8 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार जब्त
बोकारो :-झारखंड के बोकारो ज़िले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें आठ नक्सली मारे गए। यह एनकाउंटर लालपनिया थाना क्षेत्र के लुगू और झुमरा पहाड़ी के घने जंगलों में अंजाम दिया गया। सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी विवेक, साहेब राम मांझी और अरविंद यादव भी शामिल हैं।मुठभेड़ सुबह करीब 5:30 बजे शुरू हुई, जब CRPF और झारखंड पुलिस की विशेष टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। पहले से मिली खुफिया सूचना के अनुसार नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उसी के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया।मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें एक इंसास राइफल और एक SLR (सेल्फ लोडिंग राइफल) शामिल है। मारे गए दो नक्सलियों के खिलाफ कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
झारखंड DGP का बयान :
राज्य के DGP ने पुष्टि की है कि इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक मारा गया है। अब तक कुल 8 शव बरामद किए जा चुके हैं और बाकी नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अभी और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है, इसलिए सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।मुठभेड़ के बारे में DGP ने बताया कि जैसे ही जवानों ने जंगल में घेराबंदी शुरू की, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए रणनीतिक रूप से नक्सलियों को घेर लिया।
तीन महीने पहले भी हुई थी मुठभेड़ :
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को भी इसी क्षेत्र में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली ढेर हुए थे। उस वक्त मारे गए नक्सलियों में मनोज बास्की और 15 लाख के इनामी नक्सली की पत्नी शांति देवी शामिल थीं। माना जा रहा है कि 20 जनवरी को गिरफ्तार किए गए 15 लाख के इनामी नक्सली से मिली सूचना के आधार पर ही यह हालिया कार्रवाई संभव हो सकी।
सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी :
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ बेहद सख्त और योजनाबद्ध अभियान चला रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान की दिशा में एक बड़ी जीत है। झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्रवाई में शामिल सभी जवानों की सराहना की है और कहा है कि यह नक्सलवाद के खिलाफ जंग में एक अहम मोड़ साबित हो सकता है।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे