सांसद मनीष जायसवाल पहुंचे खेरोन मंदिर, ग्रामीणों संग की पूजा-अर्चना
श्रीराम मंदिर निर्माण में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन।
हज़ारीबाग:-बरही प्रखंड के केदारूत पंचायत अंतर्गत ग्राम खेरोन स्थित प्रसिद्ध मंदिर परिसर में सोमवार को सांसद मनीष जायसवाल ने पूजा-अर्चना की। इस मंदिर में शिव, विश्वकर्मा, राधा-कृष्ण, बजरंगबली, लक्ष्मी-विष्णु सहित कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हैं और यह स्थान ग्रामीणों की गहरी आस्था का केंद्र है।
सांसद ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने एक मन्नत मांगी थी, जिसके पूर्ण होने पर आज यहां विशेष पूजा का आयोजन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों की ओर से मंदिर परिसर में श्रीराम मंदिर निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसमें वे हरसंभव सहयोग करेंगे।
पूजा-अर्चना के बाद सांसद स्थानीय समाजसेवी प्रदुम्न सिंह के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ चाय पर विशेष चर्चा भी की और उनकी समस्याएं व विकास संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श किया।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे