झारखंड में टीजीटी-पीजीटी की भर्ती खत्म, अब सिर्फ माध्यमिक आचार्य की होगी नियुक्ति, वेतन में भी कटौती
रांची : झारखंड सरकार की हेमंत सोरेन कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में टीजीटी और पीजीटी की नई नियुक्ति नहीं होगी। सरकार ने 8900 पदों को खत्म कर दिया है। इसकी जगह अब सिर्फ 1373 माध्यमिक आचार्य की नियुक्ति की जाएगी।
कौन से पद हुए खत्म?
हाई स्कूल के टीजीटी शिक्षक – 8650 पद,प्लस टू स्कूल के पीजीटी शिक्षक – 250 पद,कुल पद समाप्त – 8900,नए पद – 1373 माध्यमिक आचार्य
वेतन में भी बड़ा बदलाव
अब माध्यमिक आचार्य को लेवल-6 के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 वेतन मिलेगा। जबकि पहले:-टीजीटी को लेवल-7 में ₹44,900 से ₹1,42,400,पीजीटी को लेवल-8 में ₹47,600 से ₹1,51,100 वेतन मिलता था।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे