राष्ट्रीय समाचार डेस्क
बीजापुर में 26 लाख के इनामी चार नक्सलियों समेत 22 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण।
बीजापुर (छत्तीसगढ़) — छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले में 26 लाख रुपये के इनामी चार नक्सलियों समेत कुल 22 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरेंडर करने वाले इनामी नक्सलियों में कमली हेमला उर्फ सोमे (32), मुया माड़वी उर्फ राजेश (19), सोनू तांती (28) और महेश पुनेम (20) शामिल हैं। इन चारों पर कुल 26 लाख रुपये का इनाम घोषित था।बताया गया कि इनमें से कमली हेमला पीएजीए बटालियन नंबर-1 की सक्रिय सदस्य थी, जिस पर सबसे ज्यादा 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है। प्रशासन ने उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे