रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद पर ACB की कार्रवाई
रांची:- एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रांची की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दारोगा पर एक केस को मैनेज करने के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था।जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाया और जैसे ही चंद्रदीप प्रसाद ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल, ACB की टीम आरोपी दारोगा से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। ACB की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी मुहिम के रूप में देखा जा रहा है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे