आयुष्मान घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 21 ठिकानों पर छापेमारी
रांची:-झारखंड में आयुष्मान घोटाले से जुड़ी जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। राजधानी रांची समेत राज्य के कई शहरों में एक साथ 21 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ED की टीम रांची के अशोक नगर, पीपी कंपाउंड, एदलहातू, बरियातू, लालपुर और चिरौंदी में सक्रिय है।सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी मुख्य रूप से मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हो रही है। जांच एजेंसी को संदेह है कि इस घोटाले से जुड़े और भी कई राज खुल सकते हैं। अभी तक की कार्रवाई में महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है।बता दें कि आयुष्मान घोटाले में बड़े स्तर पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, जिसमें सरकारी फंड के दुरुपयोग की बात सामने आई थी। ED की इस कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे