आरोग्यम अस्पताल में नि:शुल्क मस्तिष्क, रीढ़ व नस रोग जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
300 से अधिक मरीजों ने लिया विशेषज्ञ परामर्श, जल्द शुरू होगा महिलाओं-बच्चों के लिए समर्पित ‘आरोग्यम कुणाल हॉस्पिटल’
हजारीबाग:-आरोग्यम अस्पताल, हजारीबाग में शनिवार को नि:शुल्क मेगा मस्तिष्क, रीढ़, नस रोग एवं फिजियोथेरेपी जांच शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कर परामर्श लिया। शिविर का उद्देश्य न्यूरो और स्पाइन से जुड़ी जटिल बीमारियों की प्रारंभिक पहचान कराना और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा आम लोगों तक नि:शुल्क पहुँचाना था।शिविर में प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. एन.एस. उज्जैन ने मरीजों को जांच और परामर्श सेवा प्रदान की। डॉ. विकास ने सिर दर्द, ब्रेन ट्यूमर, मिर्गी, लकवा, रीढ़ की हड्डी की चोट, स्लिप डिस्क जैसे रोगों की गंभीरता से जांच की और आगे के इलाज से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। वहीं, डॉ. उज्जैन ने फिजियोथेरेपी की आधुनिक तकनीकों से मरीजों को राहत दिलाई और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया।डॉ. विकास कुमार अब हर शनिवार को आरोग्यम अस्पताल में नियमित रूप से उपलब्ध रहेंगे, जिससे हजारीबाग व आसपास के जिलों को गंभीर न्यूरो समस्याओं के लिए महानगरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा।
अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा, “आरोग्यम का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि लोगों में विश्वास जगाना और सेवा से पहले संवेदना देना है। हमारा प्रयास है कि हर जरूरतमंद तक उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा पहुँचे। यह शिविर उसी दिशा में एक सार्थक कदम था।”अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने बताया, “बहुत जल्द आरोग्यम परिवार की ओर से ‘आरोग्यम कुणाल हॉस्पिटल’ की शुरुआत की जा रही है, जो महिलाओं और बच्चों को समर्पित होगा। यह हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है कि हम मातृत्व, स्त्री रोग, शिशु चिकित्सा और नवजात देखभाल जैसी सेवाओं को हजारीबाग में ही उपलब्ध कराएं।”
शिविर की सफलता और आम जनता की सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि हजारीबाग जैसे क्षेत्रों में सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता कितनी अधिक है। भविष्य में भी आरोग्यम अस्पताल इस तरह के सेवा और जागरूकता शिविरों का आयोजन करता रहेगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे