Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Home » झारखंड » हजारीबाग » 3 मार्च को भव्य भजन संध्या शहनाज अख्तर की सुरमयी प्रस्तुति, सदर विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा

3 मार्च को भव्य भजन संध्या शहनाज अख्तर की सुरमयी प्रस्तुति, सदर विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

3 मार्च को भव्य भजन संध्या शहनाज अख्तर की सुरमयी प्रस्तुति, सदर विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने प्रशासनिक अधिकारियों के संग कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

यह भक्ति संध्या हजारीबाग की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देगी,श्रद्धालुजन इस आध्यात्मिक आयोजन का भरपूर आनंद लें :– प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग:-सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम गांधी मैदान, मटवारी में 3 मार्च को भव्य भजन संध्या की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इस विशेष संध्या में देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर करेंगी। उनके साथ प्रसिद्ध गायक राहुल सिंह एवं पायल बनारसी भी अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह आयोजन हजारीबाग के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने वाला है।

सदर विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के संग किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपनी सेवा कार्यालय झांझरिया पुल में कार्यकर्ताओं संग बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों पर गहन चर्चा हुई, जिससे इसकी उत्कृष्टता सुनिश्चित की जा सके।इसके उपरांत विधायक श्री प्रसाद ने प्रशासनिक अधिकारियों के संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया प्रशासनिक अधिकारियों में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सीओ सहित कई अधिकारी शामिल रहें कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं के प्रवेश, उनकी सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, टेंट, बैठने की सुविधा और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, जिससे कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से भक्तिमय वातावरण तैयार करने के लिए रंग-बिरंगी लाइटिंग और भव्य मंच की व्यवस्था की गई है।

भजन संध्या का विशेष आकर्षण

इस कार्यक्रम में शहनाज अख्तर के भजनों के साथ-साथ भक्तिरस को और भी अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए विशेष लेजर शो का आयोजन किया गया है। यह आधुनिक तकनीक का उपयोग कर भक्तों को एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की व्यवस्था की गई है, जिससे कार्यक्रम का धार्मिक महत्व और अधिक बढ़ जाएगा।कार्यक्रम का दूसरा चरण 4 मार्च को होगा, जिसमें बुढ़वा महादेव परिसर से दिव्य और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में उज्जैन और वाराणसी के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी विशेष प्रस्तुतियाँ देंगे। यह यात्रा पूरे नगर में भक्तिमय माहौल उत्पन्न करेगी और श्रद्धालुओं को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी। 3 मार्च की संध्या 5:00 बजे से प्रारंभ होने वाले इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। यह आयोजन केवल भजन संध्या तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को भी जागृत करेगा। सभी श्रद्धालुजनों से आग्रह किया जाता है कि वे इस दिव्य आयोजन में भाग लें और अपने परिवार व मित्रों के साथ भक्तिरस का आनंद उठाएँ। यह भक्ति संध्या एवं शोभायात्रा न केवल श्रद्धालुजनों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि नगर के सांस्कृतिक वैभव को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।

Ashish Yadav

Author: Ashish Yadav

खबर वही जो सबको रखे आगे

Leave a Comment

Rashtriy Samachar हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक,ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, इन मार्गों पर रहेगा ‘No Entry’

रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक,ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, इन मार्गों पर रहेगा ‘No Entry’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में

हजारीबाग में मासूम की तस्करी नाकाम, पांच बच्चा चोर गिरफ्तार

हजारीबाग में मासूम की तस्करी नाकाम, पांच बच्चा चोर गिरफ्तार डेढ़ लाख में हुआ था सौदा, पुलिस ने 24 घंटे में किया रेस्क्यू हजारीबाग:-हजारीबाग जिले

हाईकोर्ट की कड़ाई,चार हफ्ते में म्यूटेशन नहीं हुआ तो सीओ पर ₹50 हजार जुर्माना।

हाईकोर्ट की कड़ाई,चार हफ्ते में म्यूटेशन नहीं हुआ तो सीओ पर ₹50 हजार जुर्माना। दीपक कुमार मामले में हजारीबाग के कटकमदाग अंचलाधिकारी को निर्देश राष्ट्रीय

सर्प-दंश से सावधानी ही बचाव है,जानिए क्या करें और क्या न करें।

सर्प-दंश से सावधानी ही बचाव है,जानिए क्या करें और क्या न करें। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया अपील,झारखंड सरकार की ओर से जनजागरूकता अभियान रांची:-झारखंड

Live Cricket