चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
2280 बोतल नकली शराब और 770 लीटर स्प्रिट जब्त, एक गिरफ्तार
चतरा:-चतरा पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिधौर थाना क्षेत्र के मारंगी गांव में एक अवैध नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से 2280 बोतलें शराब, 770 लीटर स्प्रिट, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में शराब निर्माण से जुड़ा सामान जब्त किया गया है।
इस दौरान दयाल मुंडा नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो सोमा मुंडा का पुत्र है और इसी गांव का निवासी है। यह कार्रवाई सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में की गई, जिनके अनुसार उन्हें इस अवैध शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना की पुष्टि के बाद गिधौर थाना प्रभारी कुमार गौतम के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलखो, सुनील कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा, रंजय कुमार सिंह और अन्य जवान शामिल थे।
एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति का हिस्सा है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि तस्कर नशे का कारोबार नहीं छोड़ते, तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि चतरा पुलिस अवैध कारोबार पर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे