10 से 26 जून तक हजारीबाग में चलाया जाएगा नशामुक्ति जागरूकता अभियान
हजारीबाग:-झारखंड राज्य में 10 जून से 26 जून 2025 तक राज्यव्यापी नशामुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की विधिवत शुरुआत 10 जून को रांची में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की जाएगी।इसी क्रम में हजारीबाग जिला में भी 10 जून से 26 जून तक विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन को नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा। साथ ही नुक्कड़ नाटक, फ्लैक्स-बैनर, शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों के जरिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता फैलाई जाएगी।हजारीबाग उपायुक्त ने जिलेवासियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग को नशामुक्त जिला बनाने की दिशा में यह अभियान एक अहम पहल है, और इसके लिए हर संभव प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे