हिंदपीढ़ी में भीषण आग से कई घर जलकर खाक, अफरातफरी का माहौल
रांची:-राजधानी रांची के भीड़भाड़ वाले हिंदपीढ़ी इलाके में मंगलवार को एक भीषण आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। मेन रोड के निकट स्थित रिहायशी इलाकों में आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों को नहीं मिला संभलने का मौका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को घर से सामान निकालने तक का वक्त नहीं मिला। कई मकानों में रखा घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर जलकर पूरी तरह राख हो गया।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी घटना
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ।
शॉर्ट सर्किट या बैटरी चार्जिंग – वजह पर संशय
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा बैटरी चार्जिंग के दौरान हुआ। फिलहाल फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग दोनों मामले की विस्तृत जांच में जुटे हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे