हनीमून बना ह*त्या का मैदान: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और ब्वॉयफ्रेंड राज का बड़ा खेल उजागर
इंदौर/शिलांग:-राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की हनीमून यात्रा अब एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल चुकी है, जहाँ हर मोड़ पर नया क्लाइमेक्स सामने आ रहा है। 11 मई 2025 को इंदौर में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने 20 मई को मेघालय की हनीमून ट्रिप बुक की थी, लेकिन 23 मई को ऐसी साजिश रची गई जिसने राजा की जान ले ली और सोनम को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।पुलिस की अब तक की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। सबसे बड़ा नाम सामने आया है सोनम के ब्वॉयफ्रेंड राज कुशवाहा का, जो इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, हनीमून ट्रिप के दौरान भी सोनम लगातार राज से संपर्क में थी।
हनीमून के नाम पर खौफनाक साजिश
राजा और सोनम 22 मई को शिलांग के मावलिननोंग इलाके के माबलखियात गांव पहुँचे थे और फिर नोंग्रियाट गांव जाकर मशहूर लिविंग रूट ब्रिज देखा। रात एक होम स्टे में बिताने के बाद दोनों ने 23 मई की सुबह 6 बजे होटल से चेकआउट किया और स्कूटी पर निकल गए। इसके बाद दोनों गायब हो गए।24 मई की रात को सारा हिल्स की पार्किंग में उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली। 28 मई को जंगल में मिले दो बैगों से राजा और सोनम की मौजूदगी की पुष्टि हुई। इसी दिन वेसेडोंग वॉटरफॉल की खाई से राजा का शव बरामद हुआ। शव के पास खून सना हथियार और सोनम के कपड़े मिले।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हत्याकांड की साजिश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की पहले बेरहमी से पिटाई की गई, फिर चाकू से गोदा गया। इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त जांच में अब तक तीन आरोपी—राज कुशवाहा, विक्की ठाकुर और आनंद—गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सूत्रों का दावा है कि आनंद ने राजा पर पहला वार किया, और फिर तीनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सोनम की भूमिका संदिग्ध, मगर कबूलनामा नहीं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम इस पूरी साजिश की बड़ी साझेदार थी। उसने न सिर्फ हनीमून ट्रिप की पूरी जानकारी राज कुशवाहा को दी, बल्कि वारदात को अंजाम दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाई। हालांकि अभी तक की पूछताछ में सोनम ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। उसका कहना है कि उसे कुछ भी याद नहीं है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की बात कबूल ली है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे