राष्ट्रीय समाचार डेस्क
हजारीबाग हिंसा: सीपी सिंह ने शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर किया पलटवार, राष्ट्रपति शासन की साजिश बताने वालों को कहा ‘मूर्ख मंत्री
रांची : हजारीबाग में मंगला रामनवमी जुलूस के दौरान हुए पथराव को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा इस घटना को भाजपा की साजिश बताने और झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश करार देने पर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सीपी सिंह भड़क गए।सीपी सिंह ने कहा, “पथराव जिहादियों ने किया, फिर भी सरकार उन्हें बचाने में लगी है। आखिर रमजान के पाक महीने में इनके हाथ में पत्थर कहां से आ जाते हैं? ये जिहादी सुधरने वाले नहीं हैं। यह सरकार जिहादियों के समर्थन में खड़ी है, इसलिए इससे किसी कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा नहीं की जा सकती।”राष्ट्रपति शासन की साजिश के आरोप पर सीपी सिंह ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जो मंत्री यह बयान दे रहा है, वह मंत्री नहीं, बल्कि मूर्ख मंत्री है। जब से नरेंद्र मोदी ने केंद्र में सत्ता संभाली है, तब से भाजपा ने एक बार भी राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया।”गौरतलब है कि हजारीबाग हिंसा के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा जहां इसे सरकार की विफलता बता रही है, वहीं कांग्रेस और झामुमो इसे भाजपा की सोची-समझी साजिश करार दे रहे हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे