हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर 1200 महिलाओं को दी गई पोषण किट, पतरातू में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला।
आशीष यादव की रिपोर्ट
“स्वस्थ बच्चों की किलकारी से गुंजायमान हो हजारीबाग लोकसभा, यही है प्रयास हमारा” – मनीष जायसवाल
पतरातू (रामगढ़) – हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर शुक्रवार को पतरातू श्रम कल्याण केंद्र में सीसीएल के सीएसआर मद और यूथ इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से भव्य स्वास्थ्य मेला सह निःशुल्क पोषण किट वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती और धात्री 1200 महिलाओं को पोषण किट प्रदान की गई।
सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य है कि आने वाला भारत स्वस्थ हो। इसके लिए हर गर्भवती महिला और बच्चों को पोषणयुक्त आहार और बेहतर देखभाल मिले। जब मां और बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी राष्ट्र स्वस्थ होगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम की पहल की बात कही और बताया कि इस तरह के और भी शिविर उनके लोकसभा क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने सांसद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “1200 बहनों तक पोषण किट पहुंचाना उनकी दूरदर्शिता और जनकल्याण के प्रति समर्पण को दर्शाता है।” भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने इसे एक “अनोखी व प्रशंसनीय पहल” बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत सांसद एवं अतिथियों द्वारा फीता काटकर व तुलसी पौधे में जल अर्पित कर की गई। डॉ. नितीश कुमार ने पोषण किट में शामिल वस्तुओं के उपयोग और महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही लाभार्थी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में की गई।
पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पोषण संबंधी जानकारी भी महिलाओं को दी गई।सीसीएल पीओ अजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, विवेक कुमार (बीडीओ), राधेश्याम अग्रवाल, रंजीत पांडेय, रंजन चौधरी, पूनम साहू, उमेश दांगी, राजाराम प्रजापति (पतरातू भाजपा अध्यक्ष), सतीश मोहन मिश्रा, पुरुषोत्तम पांडेय, कुमेल उरांव, राकेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीसीएल पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे