हजारीबाग में श्री शिव परिवार, माँ दुर्गा एवं पंचमुखी हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ
भक्ति, आस्था और श्रद्धा से सराबोर हुई कलश यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
हजारीबाग:-शहर के के.बी. सहाय मार्ग, कानी बाजार स्थित मूनका बगीचा में नवनिर्मित भव्य मंदिर में सोमवार को श्री शिव परिवार, माँ दुर्गा एवं पंचमुखी हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा, उल्लास एवं वैदिक विधानों के साथ किया गया। यह सात दिवसीय आयोजन हजारीबागवासियों के लिए एक दिव्य आध्यात्मिक पर्व बन गया है।प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत सुबह 8 बजे एक भव्य कलश यात्रा से हुई।मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई इस शोभायात्रा में सैकड़ों महिला श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर पवित्र जल से भरे कलश लेकर सम्मिलित हुईं। ढोल-नगाड़ों की ध्वनि, भगवा ध्वजों की शोभा और “हर हर महादेव” तथा “जय माता दी” के गगनभेदी जयघोषों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।यह यात्रा मुनका बगीचा से प्रारंभ होकर महेश सोनी चौक, कुआं चौक, बजरंगी चौक, गोला चौक, मोहन सिनेमा, पंच मंदिर चौक, झंडा चौक, बड़ा अखाड़ा चौक और जादो बाबू चौक होते हुए पुनः मुनका बगीचा में सम्पन्न हुई।
प्रचंड गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और जोश देखते ही बन रही थी।कलश यात्रा के दौरान पंच मंदिर चौक पर खंडेलवाल महिला संघ द्वारा श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु शीतल शरबत वितरण किया गया। भक्ति गीतों, भजनों और कीर्तन की मधुर स्वर लहरियों के बीच महिलाएं और युवा श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते नज़र आए।महोत्सव के मुख्य आचार्य पं. रविकान्त शास्त्री के नेतृत्व में वैदिक विधानों के अनुसार पूजा-अर्चना प्रारंभ की गई। इस अनुष्ठान में मथुरा एवं काशी से पधारे बिपिन गौड़, कृष्ण गोपाल भारद्वाज, दीपक गौतम, नरेंद्र गौतम, संजय पांडे, मनोज पांडे, अजय पांडे, विक्रमादित्य शर्मा सहित कई प्रतिष्ठित आचार्य एवं विद्वानों ने सहभागिता की!
इस सात दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत 24 मई को संध्या 4:00 बजे से नगर भ्रमण (शोभा यात्रा) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री विग्रहों को रथ पर सजाकर नगर भ्रमण कराया जाएगा। समापन अवसर पर भव्य महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा, जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।आयोजन समिति ने समस्त शहरवासियों से इस पावन अनुष्ठान में सपरिवार भाग लेने की अपील की है, जिससे वे पुण्यलाभ के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर सकें।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे