हजारीबाग में मासूम की तस्करी नाकाम, पांच बच्चा चोर गिरफ्तार
डेढ़ लाख में हुआ था सौदा, पुलिस ने 24 घंटे में किया रेस्क्यू
हजारीबाग:-हजारीबाग जिले में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां महज 1.80 लाख रुपये में डेढ़ वर्षीय मासूम का सौदा किया गया था। मामले में पुलिस ने पांच बच्चा चोरों को गिरफ्तार कर मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है।घटना 1 जुलाई की है जब महेश सोनी चौक के पास से एक बच्चा संदिग्ध हालात में गायब हो गया। परिजन लगातार तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार 6 जुलाई को सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया।जांच में जुटी पुलिस ने चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही सुदीप कुमार स्वर्णकार, सीमा शर्मा, संजय कुमार, सरिता देवी और चिंता देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
एसडीपीओ सदर अमित आनंद ने दी जानकारी:
बच्चा चोर गिरोह ने महज ₹1.80 लाख में मासूम का सौदा किया था।सौदे की रकम से मोबाइल और अन्य सामान खरीदे गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी हजारीबाग, गिरिडीह और सरिया थाना क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं।इस पूरी कार्रवाई में सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार, रमेश चंद्र हजाम, महिला आरक्षी एवं अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से एक मासूम की जान बच गई और मानव तस्करी का एक बड़ा रैकेट समय रहते नष्ट कर दिया गया।
पुलिस की अपील:
माता-पिता अपने बच्चों की सतत निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे