हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा,कोर्रा थाना के पुलिस जवान की मौत, एक गंभीर
हजारीबाग:-हजारीबाग जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में कोर्रा थाना में पदस्थापित दो पुलिस जवान एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए, जिससे एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।मृत जवान की पहचान नंदलाल ठाकुर के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल गणेश सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल से रांची रेफर किया गया है।
घटना के बाद मृतक जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के उपरांत हजारीबाग पुलिस लाइन लाया गया, जहां पुलिस बल और वरीय अधिकारियों ने उन्हें अंतिम सलामी दी।सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि यह घटना रात्रि गश्ती के दौरान घटी।दोनों जवान सड़क पर गश्ती कर रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।सूचना मिलते ही कोर्रा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल जवानों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।जहां डॉक्टरों ने नंदलाल ठाकुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि गणेश सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें रांची रेफर किया गया।
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि घटना में शामिल वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे के बाद हजारीबाग पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है।जवान नंदलाल ठाकुर की शहादत को कर्तव्यपालन के दौरान दिया गया बलिदान बताया जा रहा है।पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कई वरीय अधिकारी और जवानों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे