हजारीबाग की सड़क का नया नाम — “शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी पथ”
शहीद के सम्मान में हुआ नामकरण, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया लोकार्पण
हजारीबाग:-अब हजारीबाग का पीटीसी चौक से पीडब्ल्यूडी चौक तक का मार्ग “शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी पथ” के नाम से जाना जाएगा। इस ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा और शिलापट्ट का अनावरण आज 15 जून को नगर विकास एवं आवास विभाग के माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया।मंत्री ने इस मौके पर कहा, “यह हमारे शहीदों के बलिदान के प्रति एक विनम्र श्रद्धांजलि है। हमें गर्व है कि झारखंड की धरती ने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया। शहीदों को याद रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”
इस मौके पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद, शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के परिजन, और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को भावुक और प्रेरणादायी बना दिया।गौरतलब है कि 12 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक आईईडी ब्लास्ट में कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी वीरगति को प्राप्त हुए थे। वे हजारीबाग के जुलू पार्क निवासी थे और अजिनदर सिंह बक्शी एवं नीलू बक्शी के एकलौते पुत्र थे।शहीद के नाम पर सड़क का नामकरण न केवल उनके बलिदान का सम्मान है, बल्कि यह युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा भी देगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे