हज़ारीबाग में सड़क सुरक्षा पर मंथन, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
हज़ारीबाग:-उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति एवं हिट एंड रन मामलों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना, यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना और प्रभावी कार्यनीतियों को धरातल पर उतारना रहा।उपायुक्त ने आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे मिलकर ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रशासन, पुलिस, परिवहन विभाग, इंजीनियरिंग विभागों एवं आम जनता को मिलकर काम करना होगा।
बैठक में इन प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा:
हादसा संभावित क्षेत्रों की पहचान: बार-बार दुर्घटना होने वाले स्थलों की पहचान कर वहाँ विशेष उपाय करने पर जोर दिया गया।यातायात नियमों का पालन: हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों के उपयोग को सख्ती से लागू कराने और नशे में गाड़ी चलाने पर कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया।
जागरूकता अभियान:- सड़क सुरक्षा को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियानों की योजना बनाई गई।
इंजीनियरिंग सुधार: खराब सड़कें, तीखे मोड़ और तकनीकी खामियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया गया।
समन्वय: पुलिस, ट्रैफिक, परिवहन और अन्य एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर बल दिया गया।
आपातकालीन सेवाएं: दुर्घटना संभावित क्षेत्रों जैसे दनुआ घाटी में त्वरित चिकित्सा सहायता एवं एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे