साहिबगंज में दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या।
बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात।
साहिबगंज:-जिले के कॉलेज रोड स्थित चाणक्या होटल के सामने रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात में दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार संजीव कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गए।घटना के समय संजीव कुमार अपने मकान के नीचे स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में बैठे थे। कुछ ही समय पहले वे अपनी बेटी के लिए पास की मेडिकल दुकान से दवा लेकर लौटे थे।
CCTV फुटेज में कैद पूरी वारदात
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि दुकानदार ग्राहक को सामान दिखा रहे थे, तभी दो नकाबपोश बाइक सवार वहां पहुंचे। एक ने काले गमछे से चेहरा ढंका हुआ था। बदमाश दुकान में घुसते ही दुकानदार को सीने में गोली मारता है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, SP ने किया स्थल का निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। दोनों हमलावरों की तस्वीरें फुटेज में कैद हैं, हालांकि उन्होंने चेहरा ढंक रखा था। मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे