सावधान! पतरातू लेक रिजॉर्ट का चिल्ड्रन पार्क बच्चों के लिए बन सकता है जानलेवा
राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़
पतरातू:-अगर आप पतरातू डैम स्थित लेक रिजॉर्ट के चिल्ड्रन पार्क में अपने बच्चों के साथ समय बिताने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।बड़ी संख्या में पर्यटक इस रमणीय स्थल पर सैर-सपाटे और बच्चों के मनोरंजन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन चिल्ड्रन पार्क की हालत खतरनाक हद तक जर्जर हो चुकी है।
टूटे झूले और स्लाइड — हर पल बना रहता है खतरा
पार्क में लगे अधिकांश झूले पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। कहीं लोहे की पाइप बीच से टूटी हुई है, तो कहीं स्लाइडर में बड़े-बड़े छेद बन गए हैं।स्लाइडर के नीचे गहरे गड्ढे हैं, जिससे बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की पूरी आशंका है।झूलों की रॉड और पाइप झूलने लायक नहीं रह गईं, लेकिन फिर भी बच्चों को इन्हीं में झूलते देखा जा सकता है।
मासूमों की जान के साथ लापरवाही
छोटे बच्चे इन खतरों को समझ नहीं पाते, लेकिन एक ज़िम्मेदार अभिभावक के तौर पर चेतावनी देना ज़रूरी है कि अगर आप इस पार्क में आ रहे हैं, तो बच्चों को झूलों और स्लाइड्स से दूर रखें।यह सवाल खड़ा करता है कि —
🔹 क्या पर्यटन विभाग और पार्क प्रबंधन इन खतरों से अनजान है?
🔹 क्या कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही व्यवस्था जागेगी?
प्रबंधन की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए
पार्क प्रबंधन की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि समय-समय पर झूलों और अन्य उपकरणों की स्थिति की तकनीकी जांच कराए और आवश्यक मरम्मत व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करे।लेकिन फिलहाल स्थिति यह है कि किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है। यह न केवल लापरवाही है, बल्कि बच्चों की जान के साथ सीधा खिलवाड़ है, जिसे कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
जनता की मांग: अविलंब सुधार कार्य हो
स्थानीय लोगों और पर्यटकों की मांग है कि प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पार्क की स्थिति दुरुस्त करे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे