शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जलमग्न, मरीजों की उम्मीदें भी डूबीं
मानसून की पहली बारिश में अस्पताल बना तालाब, मरीजों को भारी परेशानीन नगर निगम की तैयारी दिखी, न अस्पताल प्रबंधन की
OPD के बाहर भरा पानी, मरीजों की आवाजाही हुई मुश्किल
हजारीबाग:-हजारीबाग का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल… जहां लोग इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं, अब खुद इलाज का मोहताज दिख रहा है। मानसून की पहली बारिश ने अस्पताल की तैयारियों की पोल खोल दी। अस्पताल परिसर पानी से लबालब हो गया।OPD के सामने भरा इतना पानी कि मरीजों और तीमारदारों को घुटनों तक पानी पार कर अस्पताल पहुंचना पड़ा। चारों ओर जलजमाव, गंदगी, और फिसलन ने मरीजों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं।अस्पताल की फर्श पर पानी, गलियों में गड्ढे, और कहीं भी जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं दिखी। यह नजारा नगर निगम और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की जीवंत तस्वीर बन गया है।
एक मरीज के परिजन ने व्यंग्य करते हुए कहा लोग इलाज कराने आते हैं, यहां तो खुद अस्पताल को इलाज की ज़रूरत है।यह हालात सिर्फ एक अस्पताल तक सीमित नहीं हैं — ये व्यवस्था की बीमार होती नब्ज़ की निशानी है। सवाल उठता है कि जब पहली बारिश में ऐसा हाल है, तो पूरे मानसून में हालात कितने बदतर होंगे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे