विनोबा भावे विश्वविद्यालय में ‘हिन्दी साहित्य में राष्ट्रवाद’ विषय पर व्याख्यान, राष्ट्र भावना को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता
हज़ारीबाग:-विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हज़ारीबाग के हिन्दी विभाग में मंगलवार, 6 मई 2025 को कुलाधिपति व्याख्यान माला के अंतर्गत प्रथम व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता ने की।संगोष्ठी का विषय ‘हिन्दी साहित्य में राष्ट्रवाद का स्वरूप’ रखा गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. विजयकांत धर दुबे। अपने संबोधन में उन्होंने हिन्दी को एक प्रभावशाली राजभाषा के रूप में स्वीकारते हुए समाज में व्यापक स्तर पर राष्ट्रवाद की भावना फैलाने पर बल दिया।कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए राष्ट्रवाद को वैश्विक संदर्भों में व्याख्यायित किया तथा विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने की बात कही।डॉ. केदार सिंह ने राष्ट्र प्रेम और सामाजिक एकता पर ज़ोर दिया। वहीं, डॉ. सुबोध सिंह शिवगीत ने हिन्दी साहित्य में निहित राष्ट्रीय मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए समाधानोन्मुख चिंतन की आवश्यकता बताई।विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित शिक्षक आनंद सिंह ने कवि माखनलाल चतुर्वेदी के उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रभावना जागृत की।कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजू राम ने प्रभावशाली रूप से किया, जबकि डॉ. सुनील कुमार दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति विभाग की छात्राएँ मानसी कुमारी और पूर्वी ऊषा ने दी।
कार्यक्रम में विभागीय प्राध्यापकों के साथ-साथ शोधार्थी एवं सम-सत्र (द्वितीय और चतुर्थ) के सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और प्रभावशीलता और बढ़ गई।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे