विद्यालय जाने वाली सड़क बनी कीचड़ का गड्ढा, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को भारी परेशानी
गिद्धौर के मायाडीह से बारीसाखी विद्यालय तक की दो किलोमीटर सड़क बदहाल, बारिश में हालत और भी भयावह
गिद्धौर (चतरा):– गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीसाखी पंचायत के मायाडीह गांव से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बारीसाखी तक जाने वाली सड़क की स्थिति इन दिनों बेहद जर्जर हो गई है। बारिश शुरू होते ही यह सड़क कीचड़ और पानी से लबालब गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे आम ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।करीब दो किलोमीटर लंबी यह ग्रामीण सड़क मायाडीह गांव से प्लस टू विद्यालय को जोड़ती है। सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद सड़क निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। स्थिति यह है कि इस सड़क से अब दो पहिया और चार पहिया वाहनों का चलना भी जोखिम भरा हो गया है।समाजसेवी प्रसादी पासवान ने बताया कि यदि किसी महिला को प्रसव पीड़ा होती है या कोई बीमार व्यक्ति होता है, तो समय पर अस्पताल पहुंचाना बेहद मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे भी हर रोज कीचड़ और फिसलन भरे रास्ते से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे