लोकगायक जन्मेजय सिंह के पुत्र के शादी मंडवा समारोह में शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल
चौपारण (हजारीबाग): चौपारण के दैहर पंचायत अंतर्गत ग्राम भदान निवासी, प्रसिद्ध लोकगायक और भाजपा कार्यकर्ता जन्मेजय सिंह के पुत्र विनीत सिंह के शादी के मंडवा रस्म में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भाग लिया।सांसद ने परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी और विनीत सिंह को मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कलाकार समाज की आत्मा होते हैं, और लोकगायक जन्मेजय सिंह ने अपनी कला के माध्यम से समाज को एक नई पहचान दी है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे