लातेहार के दलित छात्र विवेक की हालत गंभीर, RIMS में जारी है इलाज — गोबर फेंकने से मना करने पर हुई थी बेरहमी से पिटाई
राष्ट्रीय समाचार
हज़ारीबाग डेस्क:-लातेहार जिला के होटवाग स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत दलित छात्र विवेक कुमार की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। प्राथमिक इलाज लातेहार और पलामू में कराने के बाद अब विवेक को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित RIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।आज विवेक से मिलने AISA (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) की एक टीम RIMS पहुंची। टीम में राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ, संजना मेहता और विजय कुमार शामिल रहे। टीम ने छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली और इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।विवेक के परिजनों के अनुसार, 21 जून 2025 को स्कूल की रसोईया ने उसे गोबर उठाकर फेंकने को कहा था। जब विवेक ने मना किया, तो रसोईया ने अन्य छात्रों को उकसाकर उसकी पिटाई करवाई और स्वयं भी विवेक के पैर में लात मारी। पिटाई के बाद विवेक की हालत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टियां होने लगीं।घटना के बाद विवेक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि रसोईया ने इस आरोप से इनकार किया है, लेकिन मामले ने आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ हो रहे व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे