रामलला के जन्मोत्सव पर बेंगवरी में ‘झंडा चौक’ का हुआ भव्य उद्घाटन!
केरेडारी (हजारीबाग):- केरेडारी प्रखंड के ग्राम तेलिया बेंगवरी में रामनवमी के पावन अवसर पर मुख्य चौक का नामकरण ‘झंडा चौक’ के रूप में किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल एवं ग्रामीण युवाओं के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर चौक पर भगवा ध्वज फहराया गया।
अब यह चौक प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर ‘झंडा चौक बेंगवरी’ के नाम से पहचाना जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव सह इंटक नेता परमेश्वर कुमार उपस्थित रहे और उपस्थित लोगों के बीच मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।इस कार्यक्रम में वीर बजरंगी लोकेश कुमार, अनिल कुमार, परमेश्वर कुमार, वासुदेव राणा, कैलाश साव, जय कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, विक्रम कुमार, यशवंत कुमार, चन्दन कुमार, आदित्य कुमार, अजय कुमार, यशवंत कुमार राणा, प्रमोद कुमार, राजकुमार, पिंटू कुमार, अशोक कुमार एवं मिथलेश मुन्ना समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी ने एकजुटता एवं भाईचारे का संदेश दिया और रामनवमी के शुभ अवसर पर रामलला के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे