रामगढ़ में कोयला खान धंसी, छीन ली 3 जिंदगियां; 5 मजदूर अब भी मलबे में फंसे
रामगढ़:-शनिवार की तड़के झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने प्रशासन और खनन कंपनियों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुजू थाना क्षेत्र के कर्मा प्रोजेक्ट के अंतर्गत संचालित एक कोयला खदान का हिस्सा अचानक ढह गया, जिसमें कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मजदूर अब भी मलबे में फंसे हुए हैं।
कहां और कैसे हुआ हादसा…
यह हादसा शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के अधीन सुगिया क्षेत्र की बंद खदान में अवैध कोयला खनन किया जा रहा था।इसी दौरान अचानक चाल धंस गई, और वहां मौजूद कई मजदूर खदान के भीतर दब गए।सुबह करीब 4 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद कुजू थाना पुलिस ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
NDRF और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए, रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना की गईं।अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि पांच मजदूरों को बचाने के प्रयास जारी हैं।रामगढ़ पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है, और आम जनता को इलाके से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
सवालों के घेरे में प्रशासन और CCL
यह हादसा एक बार फिर बंद खदानों में हो रहे अवैध खनन और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है।स्थानीय लोग लगातार शिकायत करते रहे हैं कि बंद पड़ी खदानों में अवैध गतिविधियां धड़ल्ले से चलती हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे