राजा रघुवंशी हत्याकांड,20 लाख की सुपारी, 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर्स, 10 सबूत और ‘ऑपरेशन हनीमून’ का पर्दाफाश
शिलांग/इंदौर:-प्रेम, धोखा और साजिश से भरे राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। इंदौर की सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर महज़ 4 दिन पहले हुए विवाह के बाद पति राजा को 20 लाख रुपये की सुपारी देकर मरवा दिया। मेघालय की खूबसूरत वादियों में साजिश का ऐसा खेल रचा गया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
ऑपरेशन हनीमून: 120 अफसर, 42 CCTV फुटेज और पूरी साजिश बेनकाब
शिलांग पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया। जांच में 120 अफसरों की टीम और 42 CCTV कैमरों की मदद से सच सामने लाया गया। सोनम ने राजा को हनीमून के बहाने शिलांग बुलाया, जहां दाओ (हथौड़े) से हत्या कर दी गई।
मायके में बनी साजिश, शादी के 4 दिन बाद लिया था फैसला
सोनम शादी के महज चार दिन बाद मायके चली गई और वहीं से अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर किया गया, जिन्हें अग्रिम सुपारी के रूप में 50 हजार रुपये हवाला के जरिए दिए गए।
शादी के दिन ही बना लिया था हत्या का प्लान
पुलिस जांच में सामने आया कि राज कुशवाहा शादी के दिन ही टूट गया और उसी वक्त हत्या की योजना बना ली। उसने सोनम से राजा को शिलांग बुलाने और किसी भी हालत में खत्म करने को कहा।
हवाला लिंक और बैंक ट्रांजैक्शन से खुली परतें
जांच में सामने आया कि पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से राज ने 50 हजार रुपये लिए, जो कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को एडवांस में दिए गए। साथ ही सोनम के बैंक खाते में संदिग्ध ट्रांजैक्शन के प्रमाण भी मिले हैं।
फॉरेंसिक सबूत और क्राइम सीन री-क्रिएशन की तैयारी
पुलिस के हाथ लगे खून से सने कपड़े, रेनकोट, हथियार, टूटा मोबाइल, और WhatsApp चैट को फॉरेंसिक जांच में भेजा गया है। जल्द ही क्राइम सीन री-क्रिएट कर सारे रहस्यों की कड़ियों को जोड़ा जाएगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे