रांची में 27 अप्रैल को होगी चौकीदार भर्ती परीक्षा, 6564 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जिला प्रशासन ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल, 16 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
रांची:-रांची जिला प्रशासन ने चौकीदार के पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या 01/2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी के बाद कुल 6564 उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र पाया गया है।प्रवेश पत्र (Admit Card) आगामी 16 अप्रैल 2025 को रांची जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchi.nic.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा से जुड़े निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें।जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राष्ट्रीय समाचार डेस्क
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे