रांची पत्रकार पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
डीआईजी-एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई, बालू माफिया के आतंक पर पुलिस की सख्ती
रांची:- पिठोरिया में एक पत्रकार पर हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रवीण प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी को दबोचने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।गौरतलब है कि ताजा टीवी के पत्रकार विजय गोप पर अवैध बालू कारोबारियों ने उस समय हमला कर दिया था, जब वह पिठोरिया इलाके में एक खबर की रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे। विजय गोप ने पिठोरिया थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि 2 जून की रात लगभग 11 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि ग्रामीणों ने पिठोरिया चौक के पास रांची जाने वाले मार्ग पर अवैध बालू से लदे एक वाहन (हड़वा) को रोका है।रिपोर्टिंग के लिए घटनास्थल पर पहुंचे विजय गोप और उनके एक सहयोगी पत्रकार को मौके पर ही गुलफान (ग्राम: हपुवा, जिला: रामगढ़), प्रवीण (चटकपुर निवासी), सामी अंसारी (नगड़ी निवासी) और अन्य 10-12 लोगों ने घेर लिया।पत्रकार की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान पत्रकार की शर्ट फाड़ दी गई और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया, जिससे वह रिपोर्टिंग कर रहे थे।फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही पूरे गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे