Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Home » स्थानीय समाचार » रथ यात्रा महोत्सव,चौपारण और सिलवार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

रथ यात्रा महोत्सव,चौपारण और सिलवार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रथ यात्रा महोत्सव,चौपारण और सिलवार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

हजारीबाग:- शुक्रवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चौपारण और सिलवार में आयोजित रथ यात्रा महोत्सव में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोनों ही स्थानों पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की रथ यात्रा भव्यता से निकाली गई, जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

चौपारण में तीसरी बार आयोजित रथ महोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा क्षेत्रांतर्गत चौपारण प्रखंड स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर बैजनाथ नगर, सियरकोनी में लगातार तीसरे साल श्री रथयात्रा महामहोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और चतरा जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने रथ की रस्सी खींचकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।रथ यात्रा के भव्य आगाज़ पर आयोजन समिति ने सांसद मनीष जायसवाल और अन्य अतिथियों का पगड़ी व पट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया। यात्रा में गाजे-बाजे, ढोल-ताशे, घोड़ा गाड़ी, भजन-कीर्तन जत्थे और विदेशी नागरिकों के हरे कीर्तन सहित विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां देखने को मिलीं। सनातन धर्म के श्रद्धालुओं ने ईश्वर आस्था में डूबकर इस महोत्सव में भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों सहित कई स्थानीय राजनीतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक संगठनों के लोग यात्रा के सफल संचालन में जुटे रहे।इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा, “चौपारण में जीटी रोड पर प्रचंड गर्मी में भी आस्था का जो जनसैलाब उमड़ा वह अभूतपूर्व, ऐतिहासिक और अद्भुत है। यह भारत की प्राचीन संस्कृति की जीवंत झलक है।” उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि हमारा देश और समाज बदल रहा है, जहां धार्मिक आस्था का जनसैलाब ईश्वर भक्ति से सराबोर दिखा। “हरे कृष्णा हरे राम, जय श्री राम” के साथ “जय जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र” के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।

सिलवार स्थित जगन्नाथ धाम रथ मेला में उमड़ा जनसैलाब

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सदर प्रखंड के सिलवार पंचायत स्थित सिलवार जगन्नाथ धाम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रथ द्वितीय के अवसर पर भव्य रथ-यात्रा मेला का आयोजन हुआ। यहाँ वर्ष 1952 में एक खपरैल मंदिर से भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर शुरू की थी, जो आज एक वृहत रूप ले चुका है। यहाँ स्थापित भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की प्रतिमाएं ओडिशा के पुरी से लाई गई हैं। हरे-भरे पहाड़ियों की श्रृंखलाओं के बीच स्थित इस स्थल पर अब एक भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है। मंदिर परिसर की खूबसूरती और यहाँ आयोजित धार्मिक रथ मेले में सम्मिलित होने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।धार्मिक मान्यता के अनुरूप विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत, सिलवार मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र रथ पर सवार होकर केशुरा पहाड़ी स्थित मौसीबाड़ी पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने भी यहां पहुंचकर ईश्वर की पूजा-अर्चना की और रथ को प्रणाम कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।मेले में झूले, मौत का कुआँ, और ठेलों-खोमचों में बिक रही तरह-तरह की मिठाइयाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। स्थानीय लोगों ने हिल ट्रैकिंग का भी जमकर आनंद लिया। मेले के दौरान मंदिर समिति के लोग और पुलिस बल के जवान तत्परता और सक्रियता से मेले के सफल संचालन में जुटे रहे। इस अवसर पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, संघ के तारकांत शुक्ल, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा मेहता, आनेश्वर प्रसाद, अभय सिंह, राजेश साव, बीपी प्रसाद, भगीरथ प्रसाद, नुनुलाल भुइयां, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ashish Yadav

Author: Ashish Yadav

खबर वही जो सबको रखे आगे

Leave a Comment

Rashtriy Samachar हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

Chatra Suicide: पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

Chatra Suicide: पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़ चतरा:-चतरा जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत

ओरिया में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम, हिन्दू समुदाय ने दिया एकता का संदेश

ओरिया में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम, हिन्दू समुदाय ने दिया एकता का संदेश राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़:-हजारीबाग सदर प्रखंड के

चौपारण और बरही में देर रात उत्पाद विभाग की छापेमारी, दो होटल संचालक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद

चौपारण और बरही में देर रात उत्पाद विभाग की छापेमारी, दो होटल संचालक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद राष्ट्रीय समाचार डेस्क हजारीबाग:-हजारीबाग जिले के चौपारण

हिंदू होकर निभा रहे हैं मुस्लिम परंपरा, हजारीबाग के अंतू साव बनें गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

हिंदू होकर निभा रहे हैं मुस्लिम परंपरा, हजारीबाग के अंतू साव बनें गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल रिपोर्ट: आशीष यादव जेलमा,हज़ारीबाग़:-जहां आज के दौर में धर्म

Live Cricket