गिरिडीह: मुहर्रम के जुलूस में DJ की तेज़ आवाज से बुजुर्ग महिला की मौत, इलाके में शोक की लहर
राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़:-गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस के दौरान तेज़ DJ की आवाज के कारण एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान कौशल्या देवी, पति स्व. सीताराम पांडे, निवासी पड़रियाटांड के रूप में की गई है।
दवा लेने निकली थीं, चपेट में आईं DJ की तेज़ ध्वनि से
स्थानीय लोगों के अनुसार, कौशल्या देवी खांसी की दवा लेने के लिए इसरी बाजार स्थित अर्चना मेडिकल पहुंची थीं। इसी दौरान बाजार से मोहर्रम का जुलूस गुजर रहा था जिसमें तेज़ ध्वनि में DJ बजाया जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि DJ की तीव्र ध्वनि तरंगों को वह सह नहीं सकीं और अचानक असंतुलित होकर दुकान के सामने ही गिर पड़ीं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत सूचना निमियाघाट थाना को दी गई। पुलिस और नागरिकों की मदद से महिला को डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी अंचल अधिकारी (सीओ) शशि भूषण प्रसाद अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।बताया गया कि कौशल्या देवी अपने मायके पड़रियाटांड में ही रहती थीं, और उनकी कोई संतान नहीं थी। घटना की सूचना के बाद गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और शव को एंबुलेंस के माध्यम से गांव ले जाया गया।
अब उठ रहे हैं सवाल — क्या सार्वजनिक आयोजनों में ध्वनि सीमाएं लागू नहीं…?
इस दुखद घटना के बाद एक बार फिर सार्वजनिक आयोजनों में तेज़ ध्वनि के उपयोग पर सवाल उठने लगे हैं। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर इसका दुष्प्रभाव गंभीर हो सकता है।स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन को DJ और साउंड सिस्टम पर तय मानकों के अनुसार ही अनुमति देनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे