मारवाड़ी महाविद्यालय में एनसीसी का रैंक सेरेमनी समारोह आयोजित
रांची:- शनिवार को मारवाड़ी महाविद्यालय की 4/3 एनसीसी कंपनी की ओर से रैंक सेरेमनी (पद वितरण समारोह) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार और 3-झारखंड बटालियन एनसीसी के नायब सूबेदार आलोक मिंज मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के एएनओ एवं खोरठा विषय के सहायक प्राध्यापक लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो ने स्वागत भाषण से की। इसके पश्चात कैडेट्स को लांस नायक से लेकर अंडर ऑफिसर तक के पद प्रदान किए गए।अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि रैंक प्राप्त कैडेट्स का कर्तव्य है कि वे अनुशासन में रहते हुए एकता और जिम्मेदारी के साथ कॉलेज और बटालियन का नाम रोशन करें। अनुशासनहीनता से केवल स्वयं का नहीं, बल्कि संस्था की छवि को भी क्षति पहुंचती है।इस अवसर पर नायब सूबेदार आलोक मिंज और परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार ने कैडेट्स को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित कुमार ने किया।रैंक प्राप्त करने वाले प्रमुख कैडेट्स में त्रिदेव कुमार, आदित्य कुमार और आलोक तिग्गा (अंडर ऑफिसर), अमन नायक, समित कुमार, ओमप्रकाश यदुवंशी, प्रियांशु कुमार, राजेन्द्र मुंडा, रोशन मुंडा और जितेन्द्र उरांव (सार्जेंट) शामिल रहे। इसके अलावा अन्य कैडेट्स को कॉरपोरल, लांस कॉरपोरल के पद प्रदान किए गए।कार्यक्रम के अंत में एएनओ डॉ. अवध बिहारी महतो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और उन्होंने सभी अतिथियों व कैडेट्स के प्रति आभार व्यक्त किया।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे