मांडर में 8 वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत, गांव में शोक की लहर
मांडर:-मांडर थाना क्षेत्र के कैम्बो गांव के पास कोयल नदी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय सुजीत कच्छप की डूबने से मौत हो गई। मासूम सुजीत जेसीबी से खोदे गए एक गहरे गड्ढे में भरे पानी में नहाने गया था, जहां गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण वह पानी में डूब गया।
कपड़ा देखकर शुरू हुई तलाश
दोपहर बाद तक जब सुजीत घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। शाम करीब 5 बजे किसी ग्रामीण ने नदी किनारे सुजीत का कपड़ा देखा, जिसके बाद पानी में खोजबीन की गई और उसका शव बरामद किया गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मासूम की असमय मौत से परिवार सदमे में है। घर में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
गांव में पसरा मातम
घटना की खबर फैलते ही पूरे कैम्बो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने शोक जताते हुए प्रशासन से ऐसे खतरनाक गड्ढों को जल्द पाटने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे